जोधपुर (AJMER MUSKAN)। उदासीन पंथ की ओर से चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर स्थित गुरु दरबार मे संत बाबा जीवतराम उदासी की 18वीं वरसी मनाई गई । बाबा किशन उदासी ने बताया कि कई धार्मिक आयोजन किये गए। जिसमें गुरुवार को अखण्ड पाठ, सुखमणि, भजन कीर्तन किये गए। संत की मूर्ति पर भक्तों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। पल्लव की रस्म के साथ कोरोना मुक्ति की अरदास की गई।
0 टिप्पणियाँ