Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : आयुर्वेद विभाग की चिकित्सकीय परामर्श हेल्पलाइन सेवा आरंभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आयुर्वेद विभाग ने जिले के निवासियों को कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सकीय परामर्श हैल्पलाइन आरम्भ की है।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर विनायक कुमार शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग आमजन को कोरोना से बचाने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्यरत है। इसके अंतर्गत चिकित्सकीय परामर्श हैल्पलाइन आरंभ की गई है। यह हेल्पलाइन सेवा सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होगी। इसमें संपर्क करके मरीज एवं परिजन आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सुबह 8 से 2 बजे तक डॉ. हरिओम शर्मा (9001613762) आयुर्वेद, डॉ. आलोक कुमार वर्मा (9414272787) होम्योपैथी तथा डॉक्टर शमसुद्दीन (9929089007) यूनानी चिकित्सा पद्धति के अनुसार सलाह देंगे। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक डॉ. सरोज चौधरी (9829691180) आयुर्वेद, डॉक्टर अनूप कुलश्रेष्ठ (9414300422) होम्योपैथी तथा डॉ. मोहम्मद रोशन (9352547335) यूनानी चिकित्सा पद्धति के चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ