Ticker

6/recent/ticker-posts

आभा गांधी लायन ऑफ द ईयर पिन से सम्मानित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल एमजेएफ़ लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने अजमेर यात्रा के दौरान लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की सक्रिय सदस्य एवम महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी को लायन ऑफ द ईयर की प्रांतीय विशेष पिन प्रदान कर सम्मानित किया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि गत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना काल होने के बाबजूद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने एवम इस वर्ष महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर लायन आभा गांधी को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया, संभागीय अध्यक्ष नरपतराज, पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल , प्रांतीय सभापति लायन रामकिशोर गर्ग सहित अनेक लायन पदाधिकारी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ