Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : चेटीचंड मेले का समापन पर बही भजनों की सरिता, बाबा की बीज की आरती



जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौहा बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में आयोजित दो दिवसीय चेटीचंड मेले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार को बाबा रामदेव की व झूलेलाल की आरती की गई।

झूलेलाल संग सेल्फी

यहाँ झूलेलाल मन्दिर में विशेष फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की गई। दर्शनार्थियों ने जमकर सेल्फी ली।

मेरे लाल साईं के साथ लेले सेल्फी... मुहिंजे झुलण जे दर ते भागिन वारो अचे.....आदि भजनों पर झूम उठे  भक्तजन।

इन्होंने दिया सहयोग

चतुरदास शेरवानी,

अशोक पारवाणी, वासुमल लालवानी, बालाजी उपासक, उत्तमचंद लालवानी, पार्षद नरेंद्र फितानी, सुनील संभवानी, जय कृपलानी, कमलेश लिमानी, विनोद हिंदूजा, अशोक छुगानी, नारायण दास पारवानी, भरत पहलवानी, मनोज कारवानी, प्रकाश बूलचंदानी, किशोर, योगेश चंगलानी, मनोज पंजाबी, किशन संगतानी, श्याम आहूजा, हरचंद दरयानी, भगवान तोलानी, मोहन खूबचंदानी, कैलाश, विशाल सोनी, विजय नारवाणी, लीलाराम गुरबाणी, घनश्याम आसवानी, ईश्वर देवनानी, गुलाब सुखनानी, नरेश, दीपक भेरवानी, मोहन दरयानी, शंकर तेजवानी, महिला मण्डली से कोमल सतवानी, वीना गेहनी, दीप आसी, मीना हरियाणी, वीना ठाकवानी, लीला सोनी, लता लालवानी आदि ने सहयोग किया।

बुधवार को लोंगो की सीमित संख्या में बाबा रामदेव की बीज मनाई गई। पल्लव के साथ दो दिवसीय मेले का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ