Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : व्यापारियों ने एक समान नीति नहीं अपनाने पर आन्दोलन उग्र करने की दी चेतावनी


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने अशोक गहलोत के नाम दोहरी नीति के  विरुद्ध ज्ञापन दिया 

अजमेर (AJMER MUSKAN) शुक्रवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर प्रदेश के व्यापारियों के साथ दोहरी नीति अपनाये जाने पर आक्रोश प्रकट किया है और व्यापारियों द्वार श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में आन्दोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है।

महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में प्रदान किये गये ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई है कि सरकार की वर्तमान नीति के अनुसार अनेक प्रकार के व्यवसाय चालू होने से जिनके व्यवसाय बंद है उनके सामने उनके परिवार के लालन पालन और अन्य जिम्मेदारियों के खर्चे पूरा करने की समस्याऐ पैदा हो गई है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल,अशोक दुल्हानी मामा, किशोर टेकवानी, सुरेश तम्बोली, सागर मीणा, हरीश गिदवानी, प्रदीप अग्रवाल, अंकित बंसल, उमेश शर्मा, अश्वनी शास्त्री, राजीव वर्यानी, लक्ष्मण कोरानी, पंकज गर्ग, लोकेन्द्र जैन ने बाजारो में दोहरी नीति तुरन्त प्रभाव से समाप्त करने की मांग की गई। महासंघ ने ज्ञापन में प्रदेश के अनय जिलो में सरकार की दोहरी नीति के विरोध में प्रदर्शन का हवाला देते हुए बताया कि शीध्र ही समानता का निर्णय लिया जाना चाहिये। 

महासंघ में व्यापारियों के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाये, व्यापार से वंचित छोटे व्यापारी को कम से कम दस हजार रूपये की सहायता राहत राशि प्रदान करने साथ ही ऐसे वंचित व्यापारियों को कम से कम एक लाख रूपये के ऋण की रशि बिना ब्याज के प्रदान करने व्यापारियों के पास कार्य करने वाले कर्मचारियों, मजदूरों के खाते में पांच पांच हजार सहायता राशि प्रदान करने, वर्तमान में व्यापार से वंचित व्यापारियों के बिजली, पानी के बिल, स्कूल फीस माफ करवाने, दुकानो के किराये माफ करने के आदेश जारी करने की मांग की गई है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियो ने जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित को क्षेत्रवार दौरा करके व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उनके सामने आ रही रोटी रोजी की और आर्थिक समस्याओं के समाधान करवाने की मांग भी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ