Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : संक्रमण रोकने के लिए जेएलएन चिकित्सालय में बरती जा रही है सावधानी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जेएलएन चिकित्सालय में पूरी सावधानी बरती जा रही है।

जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि चिकित्सालय में कोरोना के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों से अन्य व्यक्तियों में संक्रमण रोकने के लिए पर्याप्त दूरी एवं अलग रास्तों का उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सालय से जाने वाले शवों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। कोरोना के लिए स्थापित काउंटर से दूर प्रशासनिक भवन के गेट से संक्रमित व्यक्तियों के शव निकाले जाते हैं। इसी प्रकार जांच के लिए आए मरीजों को असुविधा से बचाने के लिए मोर्चरी में शवों को ले जाने के लिए भी एमआरआई के सामने वाले गेट का उपयोग किया जा रहा है। संक्रमित व्यक्ति के शव से कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए शव को पीपीई किट में पूरी तरह है पेक करके ही परिजनों को सुपुर्द किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ