Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : चन्द्रवरदाई में भी बनेगा कोविड डेडीकेटेड हॉस्पीटल, 100 बेड की होगी क्षमता


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन तथा अन्य उपचार सुनिश्चित करवाने के लिए जिला प्रशासन ने चन्द्रवरदाई में 100 बेड की क्षमता का कोविड डेडीकेटेड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं रेमेडिसीविर तथा ऑक्सीजन उपलब्धता के प्रभारी अक्षय गोदारा ने बताया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समुचित उपचार सुनिश्चित करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मरीजों की सुविधा के लिए चन्द्रवरदाई स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 100 बेड क्षमता वाले कोविड डेडीकेटड अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां सभी बेड ऑक्सीजन सुविधा युक्त होंगे। यह कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मरीजों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पूर्व में भी राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय एवं पंचशील शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पीटल के रूप में तैयार किया गया है। राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में मरीजों का उपचार आरम्भ किया जा चुका है। पंचशील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बेड मरीजों के लिए तैयार हो चुके हैं। शेष 70 बेड का कार्य प्रगतिरत है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेएलएन चिकित्सालय में कोविड मरीजों के लिए 24 घंटे उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। अतिरिक्त कोविड डेडीकेटेड हॉस्पीटल तैयार होने से जेएलएन चिकित्सालय पर मरीजों का भार कम होगा। इससे गंभीर कोविड मरीजों की देखभाल उत्तम तरीके से की जा सकेगी। नए कोविड डेडीकेटेड अस्पताल आरम्भ होने से जिले के मरीजों को अतिरिक्त ऑक्सीजनयुक्त बैड उपलब्ध हो पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ