Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे बनवाए गोले ताकि हो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

इंसीडेन्ट कमाण्डर रखेंगे नजर, अवहेलना पर होगी कार्यवाही

 फाइल फोटो

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए है कि वे दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए गोले बनवाएं। ये गोले निश्चित दूरी पर होने चाहिए। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना और संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत दुकानदारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपनी दुकानों के बाहर गोले बनवाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके। इंसीडेन्ट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए है कि बाजारों में अनुमत गतिविधियों के लिए खुल रही दुकानों के बाहर इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ