Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जिले में आवश्यकता से अधिक उपलब्ध हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

जिले की जरूरत 2770 सिलेंडर प्रतिदिन, उपलब्ध हैं 3003 सिलेंडर

जेएलएन को जरूरत अधिकतम 2250 सिलेंडर प्रतिदिन, मिल रहे 2500 से अधिक सिलेंडर प्रतिदिन

इमरजेंसी के लिए बफर स्टॉक भी जिले के पास है उपलब्ध


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर जिले में कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के जारी संघर्ष में राहतभरी खबर है। जिले में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और सिलेण्डरों की कोई कमी नहीं है। जिले की प्रतिदिन की खपत से ज्यादा ऑक्सीजन एवं सिलेण्डर स्टॉक में उपलब्ध हैं। संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन व सिलेण्डर मिल रहे हैं। इसके साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों के लिए बफर स्टॉक भी पर्याप्त मात्रा में रखा गया है।

अजमेर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं स्टॉक के लिए नियुक्त प्रभारी तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर जिले के विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में प्रतिदिन करीब 2770 ऑक्सीजन सिलेण्डरों की खपत हो रही है। इसके एवज में रविवार को 3003 सिलेण्डरों की विभिन्न स्थानों से आपूर्ति हुई। इसमें सबसे ज्यादा खपत संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में है। जिले में कोविड महामारी से पीड़ित मरीजों की ऑक्सीजन आवश्यकताओं से ज्यादा ऑक्सीजन एवं सिलेण्डर उपलब्ध हैं। मरीजों एवं अस्पतालों को किसी भी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में प्रतिदिन 1800 से 2250 सिलेण्डरों की आवश्यकता है। जबकि चिकित्सालय को प्रतिदिन 2500 से ज्यादा सिलेण्डर उपलब्ध कराए जा रहे है। इनमें अजमेर गैसेज से करीब 1200, गुलजग एयर प्रोडक्ट से करीब 800 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रतिदिन दिए जा रहे है। इसके अलावा चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर जयपुर से प्रतिदिन 400 एवं श्री सीमेंट पाली की ओर से 100 से अधिक ऑक्सीजन सिलेण्डर चिकित्सालय को मिल रहे है।

श्री राठौड़ ने बताया कि जिले में आपातकालीन ऑक्सीजन आवश्यकताओं से जूझने के लिए बफर स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन एवं सिलेण्डर पर्याप्त मात्रा में है। किसी भी तरह की परेशानी वाली बात नहीं है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जिले में ऑक्सीजन आवश्यकताओं की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। औद्योगिक सिलेण्डरों के अधिग्रहण की कार्यवाही भी लगातार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ