प्रबन्ध निदेशक ने इंजीनियर्स को जारी किए दिशा-निर्देश
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना महामारी संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। निगम क्षेत्र के सभी 14 ऑक्सीजन प्लांटों और सभी अस्पतालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अभियंताओं को सतर्क रहने तथा जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से निर्देश दिए गए है।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के सप्लाई से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि अस्पतालों एवं ऑक्सीजन प्लांटों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति जारी रहें। इसमे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रबन्ध निदेशक स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्र में कुल 14 ऑक्सीजन प्लांट हैं। इन सभी प्लांटों एवं अस्पतालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना हमारी जिम्मेदारी है। सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्राधीन स्थित ऑक्सीजन प्लांटों का लगातार दौरा करें एवं प्लांट के मालिक से वस्तुस्थिति की जानकारी लें। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अस्पतालों में भी विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे, किसी भी तरह की ट्रिपिंग न हो इसका विशेष ध्यान रखे।
प्रबन्ध निदेशक के निर्देशों के तहत टीए प्रशांत पंवार ने संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाएं रखने के लिए दौरा किया। पंवार के नेतृत्व में अभियंताओं ने जीएसएस पर पायी गई कमियों को तुरन्त दूर करने के लिए टाटा पावर को निर्देश दिए।
भाटी ने ऑक्सीजन प्लांटों के मालिकों को भी राहत देते हुए कहा कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा विद्युत बिल की राशि बकाया होने के कारण किसी भी ऑक्सीजन प्लांट का विद्युत कनेक्शन नही काटा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में 2 मिनट भी विद्युत आपूर्ति रुकती है तो उसे रीसाइक्लिंग में लगभग 30 मिनट लगते है। इसलिए कोविड महामारी के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऑक्सीजन प्लांटों एवं अस्पतालों को हरहाल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ