सेवा कार्यो का मिलेगा प्रतिफल
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 9 का संभागीय अधिवेशन 11 अप्रैल को दोपहर 4 बजे से होटल मेरवाड़ा स्टेट में कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप आयोजित किया जाएगा । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय नारा मुस्कराहट के साथ सेवा के साथ अधिवेशन अरिहंत- 2021 की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी करेंगे । कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी लायंस क्लब अजमेर को सौंपी गई है । आयोजक क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलेश ईनाणी ने बताया कि संभाग के सभी क्लब्स को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए है । अधिवेशन में सभी क्लब्स से पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, केबिनेट मेंबर्स, पूर्व प्रान्तपाल सहित अन्य लायन साथी भाग लेंगे । वर्ष भर किये गए सेवा कार्यो के प्रतिफल स्वरूप संभागीय अध्यक्ष द्वारा अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम संयोजक लायन आर पी शर्मा ने बताया कि आयोजन स्थल पर सभी क्लब्स द्वारा सेवाकार्यो की फ़ोटो प्रर्दशनी लगाई जाएगी । सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । साथ ही संगीत की मधुर ध्वनि के साथ लायन सदस्य विभिन्न परिधानों के साथ बेनर प्रस्तुति देंगे।
0 टिप्पणियाँ