Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर जिला कलेक्टर ने की वीकेंड कर्फ्यू और वैक्सीनेशन की समीक्षा

इंसीडेंट कमांडरों को फील्ड में रहने के दिए निर्देश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रविवार को वीकेंड कर्फ्यू, वैक्सीनेशन और सैंपलिंग की समीक्षा की। उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडरों और अन्य अधिकारियों को फील्ड में मुस्तैद रहने और  महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना प्रोटोकाॅल की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज वीकेंड कफ्र्यू के दूसरे दिन जिले में पालना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से जिले में विभिन्न स्थानों पर कफ्र्यू की पालना की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने कहा कि कहीं पर भी कफ्र्यू की पालना में कोताही नहीं बरती जाए। कर्फ्यू में सिर्फ अनुमत गतिविधियों की ही छूट दी गई है। इन गतिविधियों में भी कोविड प्रोटोकाॅल की पालना सुनिश्चित रखी जाए।

जिला कलेक्टर ने सभी इंसीडेंट कमांडरों को निर्देश दिए कि जिले को वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिल गई है। निर्धारित केंद्रों पर वैक्सीनेशन जारी रखा जाए। हमारा लक्ष्य 45 से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाना है। बीएलओ, आशा सहयोगिनी, सुपरवाइजर और अन्य साथियों के सहयोग से लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं, वहां टेस्ट, ट्रैक एंड आइसोलेशन की रणनीति पर काम किया जाए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेस कर सैंपलिंग करवाई जाए।

उन्होंने राजकीय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में आॅक्सीजन और वेंटिलेटर की भी समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आॅक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इंसिडेंट कमांडर भगवत सिंह राठौड़ ने अस्पताल में व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ