Ticker

6/recent/ticker-posts

वीकेंड कर्फ्यू की होगी सख्ती से पालना : राजपुरोहित


जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया शहर का दौरा

मिनी कन्टेनमेन्ट जोन और कर्फ्यू का किया निरीक्षण

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी इंसीडेन्ट कमाण्डरों और अधिकारियों को वीकेंड कर्फ्यू और कोविड प्रोटोकाॅल की सख्ती से पालना के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफतार रोकने के लिए जरूरी है कि हम संक्रमण रोकने के लिए पूरी ताकत और गंभीरता के साथ काम करे। वीकेंड कर्फ्यू में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की गंभीरता से पालना करवाई जाए।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के साथ शहर में वीकेंड कर्फ्यू की पालना और मिनी कन्टेनमेन्ट जोन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने इंसीडेन्ट कमाण्डरों के क्षेत्रा में मिनी कन्टेनमेन्ट जोन देखे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिनी कन्टेनमेन्ट जोन में कोविड प्रोटोकाॅल और गाइडलाइन की अक्षरशः पालना करवाई जाए। मिनी कन्टेनमेन्ट जोन में आमजन का आगमन प्रतिबंधित करा गया है। इसकी पालना करवाई जाए। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के लिए विभिन्न सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि वीकेंड कफ्र्यू में राज्य सरकार ने विभिन्न गतिविधिया अनुमत की हैं। यहा ये ध्यान रखा जाए कि अनुमत गतिविधियों में कोविड प्रोटोकाॅल की पालना हो। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। जिन लोगों ने नियमों की अवहेलना की है, उन पर जुर्माना लगाया जाए।

जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ शहर में वीकेंड कर्फ्यू और नाकाबंदी का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीकेंड कफ्र्यू में सिर्फ अनुमत गतिविधियां ही संचालित होगी। नाकाबंदी में नियमों की पूर्ण पालना करवाई जाए। इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त खुशाल यादव और एडीएम सिटी गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ