Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम ने जारी किए 421 पेंशन भुगतान आदेश

पेंशन कमेटी ने सातवें वेतन आयोग के 4207 मामले किए निस्तारित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपने सेवानिवृत कर्मचारियों व मृत कर्मचारियों के परिजनों को राहत देते हुए वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 421 सेवानिवृत व मृत कर्मचारियों के पेंशन भुगतान आदेश जारी किए है। इसके अतिरिक्त पेंशन कमेटी ने सातवें वेतन आयोग के भी 4207 मामले निस्तारित किए।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने अपने सेवानिवृत व मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 421 पेंशन भुगतान आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि डिस्कॉम के वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 436 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए तथा 22 कार्मिकों की मृत्यु हो गयी थी। उपसचिव पेंशन को प्राप्त 451 प्रकरणों में से 421 प्रकरणों के पेंशन भुगतान आदेश जारी कर दिए गए हैं। शेष 30 प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा।

भाटी ने बताया कि सातवें वेतन आयोग के संशोधित पेंशन के प्राप्त 4292 प्रकरणों में से 4207 मामलों का भी निस्तारण पेंशन कमेटी द्वारा कर दिया गया है। इन सभी 4207 प्रकरणों को निस्तारण कर संशोधित पेंशन भुगतान आदेश जारी कर दिए गए हैं। शेष 85 प्रकरणों का जल्द निराकरण किया जाएगा। पेंशन प्रकरणों के जल्द निस्तारण पर अजमेर डिस्कॉम के कर्मचारी संगठनों ने एमडी वी.एस.भाटी का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ