दिव्यांगों के लिए खेल हेतु हरसंभव मदद का आश्वासन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर ब्रजलता हाड़ा का बुके देकर स्वागत किया । साथ ही एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों के लिये क्रिकेट के लिये किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी । प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा ने बताया कि ये संस्था स्पोर्ट कॉउन्सिल से मान्यता प्राप्त है एवम जिला क्रीड़ा परिषद से सम्बन्धता है । जोकि राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन की जिला इकाई के रूप में कार्य कर रही है । एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने, खेलो में रुचि बढ़ाने, सुविधाये उपलब्ध कराने की आज की महती जरूरत है । ताकि वे भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके । इसके लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवम जिला स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । जिला संयुक्त सचिव राजेश बोहरा ने दिव्यांगों के उत्थान एवम विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी । महापौर ने शिष्टमंडल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनुज गांधी, राकेश द्विवेदी, पवन शर्मा, आभा गाँधी सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ