अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली दरगाह से जुड़े विभिन्न संगठनों की बैठक
प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी पालना करवाई जाएगी। दरगाह में सिर्फ इबादत एवं प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। दरगाह से जुड़े संगठनों ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलवाया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने धार्मिक स्थलों के लिए जारी गाइडलाइन की पालना संबंधी बैठक ली। बैठक में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में गाइडलाइन की पालना को लेकर चर्चा की गई। राठौड ने प्रतिनिधियों को बताया कि दरगाह में खिदमत एवं प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। दरगाह कमेटी एवं अंजुमन से जुड़े प्रतिनिधियों ने बैठक में कहा कि सरकार के निर्देशों की अक्षरशः पालना करवाई जाएगी। प्रवेश से जुड़ी विभिन्न औपचारिकताओं के लिए दरगाह कमेटी को अधिकृत किया गया है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, पुलिस उप अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ