Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कलेक्टर-एसपी ने किया माइक्रो कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण

गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरूवार शाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण कर गाइडलाइन की प्रभावी पालना के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में सख्ती से निर्देशों की पालना, सैम्पलिंग एवं अन्य प्रोटोकॉल का पालन करवाया जाए।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज शाम पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी के साथ शहर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना रोगियों के पाए जाने पर बनाए गए माइक्रो कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने केसरगंज, अजयनगर, मृदंग सिनेमा के पास तथा कुंदन नगर में बनाए गए माइक्रो कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर के सभी इंसीडेन्ट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए है कि माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाई जाए। इन क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह निषेध किया गया है। बेरिकेटिंग लगाकर इन्हें आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया जाए। इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता तथा अन्य जरूरतों का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने बताया कि जिले में सभी उपखण्ड अधिकारियों को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाने तथा वहां आवश्यक कार्यवाही की पालना की निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ