इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने की शहर में कार्यवाही, हजारों रूपये का किया जुर्माना
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में आज इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सख्ती से कार्यवाही की। शहर में विभिन्न स्थानों पर सीजिंग, जुर्माना और कन्टेनमेंट जोन बनाने की कार्यवाही की गई है।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइन की पालना, वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग, जुर्माना और मिनी कन्टेनमेंट जोन निर्धारण के लिए कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार के नेतृत्व में टीम द्वारा श्रीनगर रोड़ स्थित सेल्सियस कोचिंग सेन्टर पर कक्षाएं चालू रहने के कारण सीजिंग की कार्यवाही की गई। कोचिंग सेन्टर पर 5 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
जिला रसद अधिकारी प्रथम हीरालाल मीणा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने महावीर सर्किल स्थित टूर एण्ड ट्रेवल्स ऎजेंसी, देहली गेट स्थित एक रेस्टोरेंट को 24 घंटे के लिए सीज किया। टीम ने मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर चालान भी काटे। मीणा ने बताया कि क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के तहत 643/23 रूकमणी भवन ब्लू केसल केसरगंज, पार ब्रह्म मंदिर के पास नवाब का बेडा, शिवाजी मौहल्ला नवाब का बेडा, खेतावत चौक गोल दुकान के पास रेगर मौहल्ला तथा दरगाह थाना क्षेत्र में अमानत मंजिल, झालरा गेट नम्बर 6 खादिम मौहल्ला को मिनी कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि सिविल थाना क्षेत्र के तहत 999 खंगारोत हाउस क्षेत्र प्रताप नगर, मकान नम्बर 80 दुर्गादास चौक प्रताप नगर, हांडा शॉप के पास सिविल लाईन्स तथा 155/10 सिविल लाईन्स क्षेत्र को मिनी कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उनकी टीम ने मास्क नहीं पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर कई लोगों के चालान काटे। प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि कोरोना नियमों की पालना नहीं करने पर नया बाजार स्थित जी एण्ड सर्राफ, दामोदरदास एण्ड कम्पनी तथा पवन कुमार के प्रतिष्ठानों को 24 घंटे के लिए सीज किया गया। इसी तरह मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर चालान भी काटे गए।
अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त सुनीता यादव ने बताया कि मेडिकल के पास राधा कुंज नारीशाला गढ़ी मालियान और मकान नम्बर 2 रेल विहार कॉलोनी, मकान नम्बर 480 अर्जुन लाल सेठी नगर में मिनी कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है।
0 टिप्पणियाँ