Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने एसपी के साथ किया शहर का दौरा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पुलिस व प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोरोना रोकथाम के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम करें। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सख्ती रखी जाए, पोजीटिव व्यक्तियों के घरों पर की जाने वाली व्यवस्था और सर्वे आदि की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें। सभी इंसीडेंट कमांडर और संबंधित विभाग अलर्ट रहें।

कोराना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के साथ शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोराना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन की सख्ती से पालना करवाई जाए। जिन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहां पर रहने वाले लोगों तथा पोजीटिव मरीजों वाले घरों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाए। उनके लिए आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए।

उन्होंने शहर में सर्वे में लगी टीमों द्वारा की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी ली। सभी इंसीडेंट कमांडर व अन्य संबंधित को निर्देश दिए गए कि सर्वे तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के काम को गंभीरता से अंजाम दे। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग महामारी की रोकथाम में अहम है। इसके जरिए हम संक्रमण को काबू करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैंं। उन्होंने कहा कि सैम्पल लेने की गति भी बढाई जाए। जितने ज्यादा सैम्पल लिए जाएंगे, उतनी ही अधिक सफलता हासिल होगी।

जिला कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना की परेशानियों से बचना है तो लापरवाही से बचे। मास्क, दो गज की दूरी और हाथ धोना आदि उपाय महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए अब भी सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिले में करीब पौने चार लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। आमजन वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर इंसीडेन्ट कमाण्डर और सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ