Ticker

6/recent/ticker-posts

बाजारो को बंद करवाने की बजाय कोविड-19 नियमो पालन नहीं करने पर हो कार्यवाही : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ  पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री ने नाम जिलाधीश को दिया ज्ञापन 

अजमेर (AJMER MUSKAN) श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ केपदाधिकारियों ने सोमवार को अजमेर के जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, ओम प्रकाश टांक, सागर मीणा, महासचिव रमेश लालवानी, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रवि आडवानी, कमलेश हेमनानी, देवेन्द्र जादम, चितलेश बंसल तथा अन्य ने महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और रमेश लालवानी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर मांग की कि जो व्यापारी कोविड -19 नियमो का पालन नहीं कर रहे है उनके विरुद्ध सरकार कार्यवाही करने में असफल रहने पर नियमो का पालन करने वालों की दुकाने भी बंद करवाकर लोकतंत्र में अन्यायपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। 

महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी महेन्द्र बंसल, सागर मीणा कमलेश हेमनानी आदि ने जिलाधीश को बताया कि शराब की दुकाने देर रात्रि तक खोली जाती है। महासंघ के पदाधिकारियो ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की है कि पूर्व की गाईड लाईन के अनुसार सरकार द्वारा सर्वे करवाकर नियमो का पालन नहीं करने वालो के  विरुद्ध की जा रही कार्यवाही उचित थी साथ ही मांग की कि सबके साथ एक समान और न्यायपूर्ण कार्यवाही की जानी चाहिये। 

महासचिव रमेश लालवानी और कमलेश हेमनानी ने बताया कि पिछले साल से लगे लाॅक डाउन से कर्जे में फंसे व्यापारी वर्तमान में भी दुकान किराया, मकान किराया, बिजली बिल, स्कूल फीस, लोन की किस्त सहित अन्य से आज तक उभर नही पाये है ऐसे में साधारण एवं छोटे व्यापारी का दुकान बंद करवाने से उसके परिवार पर संकट के बादल छा गये है।  इसलिए जो लोग कोविड -19 के नियमो का पालन नही करते केवल उनके  विरुद्ध ही कार्यवाही की जानी चाहिये निर्दोषों को सजा नही मिलनी चाहिये। महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, अशोक दुल्हानी मामा, मानमल गोयल, देवकिशन आडवानी, गोविन्द लालवानी, हरीश अगनानी, नीरज नन्दा, किशोर टेकवानी, भागचन्द दौलतानी, किशोर विधानी, रणवीर सैनी, घनश्याम पचोली, श्रीचन्द रामानी, दिनेश यादव आदि ने केवल  दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ