Ticker

6/recent/ticker-posts

होली मिलन समारोह में 51 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
होटल के जी प्लाजा, वैशाली नगर, अजमेर में रविवार को  स्मार्ट सुरीले सिंगर अजमेर की ओर से होली मिलन समारोह एवं स्वर कोकिला का नारी शक्ति सम्मान मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद किया गया।  गीत संगीत से शोभित इस कार्यक्रम में स्वर कोकिलाओ को अजमेर नगर निगम के प्रथम मेयर धर्मेंद्र गहलोत व उनकी धर्मपत्नी हेमा गहलोत व समाज सेविका सावित्री विजारिया ने माला माला पहनाकर श्रीफल देकर वह प्रशस्ति पत्र से 51 महिलाओं का सम्मान किया। 

इस अवसर पर भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी तीर्थ विजया भी मौजूद थे गीतों से भरी इस होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देखकर किया गया। संचालन सुरीले स्मार्ट सिंगर्स के सिंगर नीरज जैन ने किया। इस अवसर पर सम्मान की कड़ी में सुषमा शर्मा प्रीति जैन अर्चना शर्मा, रेखा विजयवर्गीय, मंजू चेनानी, पूनम गीतांजलि, किरण वर्मा, रितु शर्मा, नीतू भाटिया, रितु बंग, मोनिका अपूर्वा, कोमल वासवानी, एडवोकेट किरण शर्मा, शालिनी, सोनम लालवानी, शानू, पूजा पिंजानि, भावना दवे, पूजा, चित्रा मैडम आदि का सम्मान किया गया। इस उपलक्ष पर गोपाल मंगलानी ने अतिथियों के स्वागत में मस्ती भरा गीत हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है गा कर वाहवाही लूटी कमल शर्मा ने होली खेले रघुवीरा आजाद अपूर्व ने रंग बरसे भीगे चुनरवाली, नीरज जैन ने साला मैं तो साहब बन गया...लक्ष्मण चेनानी ने खाई के पान बनारस वाला...होतचंद मोरयानी ने सोचेंगे तुम्हे प्यार...पूनम, गीतांजलि ने जवानी जानेमन....रेखा विजयवर्गीय ने हरि ओम हरि.... प्रीति जैन ने दिल तो है दिल....मंजू चेनानी ने जवानी जानेमन....सुषमा शर्मा ने मोहे पनघट पे.... किरण वर्मा ने होलिया में उड़े रे गुलाल... वह राजस्थानी नृत्य नरेश एवं नीतू भाटिया का रीमिक्स नृत्य सिमरन मंगलानी के नृत्य ने भी वाहवाही लूटी युवा शौर्य जैन ने हमारी अधूरी कहानी गाकर अपनी प्रतिभा की पहचान दी अनुराग बंग मैं मेरे सामने वाली खिड़की.... गीत गाकर तालियां बटोरी तो रितु बंग ने भी अपने क्लासिक नृत्य से सबका मन मोह लिया अर्चना शर्मा ने सुन सुन दीदी गीत से गुदगुदाया तो आनंद ने हास्य कविताओं से सभी को गुदगुदाया अंत में मेयर ने स्मार्ट सुरीले स्मार्ट सिंगर अजमेर के सुनहरे भविष्य की कामना की वह एक गीत का करूं सजनी सुना कर सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया तो विशिष्ट अतिथि सावित्री विजारीया ने घूमर नृत्य पर तालियां बटोरी मीडिया प्रभारी तीर्थ विजारिया ने अपने संबोधन में अपने 45 वर्ष पुराने मित्र मोरयानी के साथ अपनी सुनहरी यादें साझा की। नीरज जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ