Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व महिला दिवस : अजमेर डिस्कॉम ने दिया महिलाओं को तोहफा

मदार कार्यालय पूरी तरह महिलाएं करेंगी संचालित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व महिला दिवस पर अजमेर विद्युत वितरण निगम ने महिलाओं को तोहफा दिया है। डिस्कॉम ने अजमेर शहर के अधीन संचालित मदार कार्यालय को पुरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित करने का निर्णय लिया है। आगामी 1 अप्रैल से मदार कार्यालय में अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक सभी पदों पर कामकाज महिलाएं संभालेंगी।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे उपायों के तहत यह निर्णय लिया गया है। अजमेर डिस्कॉम के शहर वृत्त के तहत मदार कार्यालय को इस योजना के तहत चयनित किया गया है। इसके तहत मदार कार्यालय में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार, मंत्रालयिक कर्मचारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक सभी पदों पर मातृशक्ति ही कामकाज संभालेंगी।

ऎसा पहला निर्णय

भाटी ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम पहला ऎसा डिस्कॉम बनने जा रहा है जहाँ विद्युत आपूर्ति और निगम की सेवाओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं महिलाओं के जिम्मे होंगी। इस कार्यालय को पूरी तरह महिलाओं की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जाएगा। निगम इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार कर रहा है। सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे वृत्तों में एक एक सब डिविजन में एक कार्यालय को महिला संचालित करें।

प्रबन्ध निदेशक ने दी बधाई

प्रबन्ध निदेशक भाटी ने आज महिला दिवस पर डिस्कॉम की सभी महिला कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने निगम के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी अपने संदेश में कहा कि आप सभी ने निगम हित में शानदार काम किया है। निगम द्वारा अब तक हासिल उपलब्धियों में महिलाओं की बराबर की भागीदारी है। डिस्कॉम में आप सभी के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ