अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। महिलाओं को अपने अधिकार व हक के लिए सचेत रहना चाहिए । जीवन मे अग्रसर होने के लिए संकोच व झिझक छोड़नी होगी । तभी वह कामयाब महिला बन सकेगी । उक्त उद्धार लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर शौर्य एवम लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के संयुक्त तत्वावधान में पंचशील में आयोजित विचार गोष्ठी में कहे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम सशक्त महिला सम्रद्ध परिवार के तहत महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि विभिन्न वक्ताओं ने इस अवसर पर अपने विचार रखे जिनमे लायन प्रभा गुप्ता, लायन अभिलाषा विश्नोई , लायन सीमा शर्मा, प्राची पांडे शामिल है । मंच संचालन लायन जागृति केवलरामनी ने किया । वक्ताओं ने महिला उत्थान, स्वावलंबन, शिक्षा, आत्मरक्षा, सम्मान, वैधानिक अधिकार, आत्मनिर्भरता, कौशल विकास प्रशिक्षण, समानता आदि पर अपने अपने विचार रखें । लायन रीना श्रीवास्तव ने जीवन मे नारी की भूमिका पर कविता पढ़ी । अंत मे क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 2 महिलाओं आंगनवाड़ी संचालिका माया तोषनीवाल एवम सिलाई मशीन केंद्र संचालिका किशोरी का दुप्पटा ओढ़ाकर माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, लायन नयना सिंह सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ