Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्ल्ड किडनी डे पर विशेष :- निःशुल्क किडनी व मूत्र रोग परामर्श शिविर गुरुवार को

मित्तल हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रणवीरसिंह चौधरी व यूरोलॉजिस्ट डॉ. सन्तोष कुमार धाकड़ देंगे निःशुल्क सेवाएं


अजमेर(AJMER MUSKAN )।
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर गुरुवार, 11 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क किडनी व मूत्र रोग परामर्श शिविर लगेगा। शिविर में हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रणवीरसिंह चौधरी तथा यूरोलॉजिस्ट डॉ. संतोष कुमार धाकड़ निःशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे।

निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि शिविर के दौरान चिकित्सक द्वारा निर्देशित रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री जांच निःशुल्क की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिविर में पंजीकृत रोगियों को निर्देशित जांचों पर 25 प्रतिशत तथा ऑपरेशन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट अगले सात दिवस तक दी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर हॉस्पिटल की ओर से 12 से 18 मार्च 21 तक गुर्दा व मूत्र रोग से संबंधित हैल्थ चैक अप पैकेजेज भी विशेष रियायती दर पर रोगियों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुर्दा रोगों की जांच का पैकेज मात्र 700 रुपए में वहीं मूत्र रोग से संबंधित जांचों का पैकेज मात्र 850 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। इन जांचों की सामान्य दरें करीब दो हजार रुपए तक हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल की ओर से महिलाओं के लिए विशेष रियायती दर पर वुमन वेलनेस हैल्थ चैक अप पैकेज मात्र 2 हजार रुपए में उपलब्ध कराया गया है। इस पैकेज की सामान्य दर 6095 रुपए है। आगामी 14 मार्च तक महिलाएं इस पैकेज का लाभ उठा सकती हैं।

गुर्दा व पेशाब से पीड़ित ये रोगी उठा सकेंगे लाभ

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ रणवीरसिंह चौधरी ने बताया कि मधुमेह व रक्तचाप से होने वाले किडनी रोग, शरीर पर सूजन, पेशाब में खून व प्रोटीन निकलने की बीमारी, बच्चों में नेफ्रोटिक सिंड्रोम व अन्य किडनी व मूत्र संक्रमण संबंधित समस्याओं से पीड़ित रोगी शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

यूरोलॉजिस्ट डॉ संतोष कुमार धाकड़ ने बताया कि किडनी, मूत्रनली, पेशाब की नली की पथरी, प्रौस्टेट ग्रंथी का बढ़ना, दिन व रात को बार-बार पेशाब लगना, पेशाब की धार में कमी होना, पेशाब का बूंद बूंद टपकना, पेशाब का कैंसर खांसी व छींक के साथ पेशाब निकलने की समस्या से पीड़ित शिविर में पहुंच कर परामर्श लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा व दूरबीन द्वारा ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।

गौरतलब है कि मित्तल हॉस्पिटल में कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। रोगी के प्रवेश के समय स्क्रीनिंग की सुविधा, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मास्क की अनिवार्यता, और सैनिटाईजेशन नियमों का पूर्ण पालन हो रहा है। मित्तल हॉस्पिटल केंद्र, राज्य सरकार व रेलवे कर्मचारियों एवं पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों (ईसीएचएस), ईएसआईसी द्वारा बीमित कर्मचारियों, आयुष्मान भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित टीपीए द्वारा उपचार के लिए अधिकृत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ