Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY NEWS : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
अजमेर मंडल पर अजमेर- बांगड़ ग्राम  पेच डबलिंग कार्य के अंतर्गत  अजमेर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य  किए जाने के कारण मंडल से संबंधित कुछ गाड़ियों का  रद्दीकरण , मार्ग परिवर्तन और पुनः बहाल  किया जा रहा है ,जो इस प्रकार है- 

1.  रद्द ट्रेन :-

1. गाड़ी संख्या 09615 अजमेर- मारवाड़ जंक्शन स्पेशल दिनांक 20.3.2021 को रद्द 

2. 09616 मारवाड़ जंक्शन- अजमेर स्पेशल दिनांक 21.3. 2021 को रद्द 

2. मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं :-

1.  दिनांक  19.03.2021 को प्रारंभिक स्टेशन जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02 719 जयपुर- हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल , अजमेर की बजाय वाया  मदार जंक्शन- आदर्श नगर होते हुए संचालित की जाएगी, यह गाड़ी मारवाड़ जंक्शन और आदर्श नगर स्टेशनों पर  ठहराव भी करेगी।

2. दिनांक 18.03. 2021 को प्रारंभिक स्टेशन कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 0231 5 कोलकाता -उदयपुर सुपरफास्ट स्पेशल अजमेर की बजाय वाया मदार जंक्शन- आदर्श नगर होते हुए संचालित की जाएगी तथा मदार जंक्शन व आदर्श नगर स्टेशन पर ठहराव भी करेगी ।

3. दिनांक 19.3.2021 को  प्रारंभिक स्टेशन जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09711 जयपुर- भोपाल स्पेशल  अजमेर की बजाय वाया मदार जंक्शन- आदर्श नगर होते हुए संचालित की जाएगी तथा मदार व आदर्श स्टेशनों पर ठहराव भी करेगी 

4. दिनांक 19.03. 2021 को प्रारंभिक स्टेशन खजुराहो से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09665 खजुराहो-उदयपुर स्पेशल अजमेर की बजाए वाया मदार जंक्शन- आदर्श नगर होते हुए संचालित की जाएगी साथ ही मदार व आदर्श नगर स्टेशनों पर ठहराव भी करेगी।

5. दिनांक 19.3. 2021 को  प्रारंभिक स्टेशन उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09666 उदयपुर- खजुराहो स्पेशल अजमेर की बजाय  वाया आदर्श नगर- मदार जंक्शन होते हुए संचालित की जाएगी और आदर्श नगर और मदार जंक्शन पर ठहराव भी करेगी।

6.  दिनांक 18.03. 2021 को प्रारंभिक स्टेशन कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09607 कोलकाता- मदार जंक्शन स्पेशल अजमेर की बजाय वाया आदर्श नगर- मदार जंक्शन होते हुए संचालित की जाएगी तथा आदर्श नगर स्टेशन पर ठहराव भी करेगी।

7.  दिनांक 19.3. 2021 को प्रारंभिक स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या  09610 योग नगरी ऋषिकेश -उदयपुर स्पेशल अजमेर की बजाय वाया मदार जंक्शन -आदर्श नगर होते हुए संचालित की जाएगी तथा आदर्श नगर स्टेशन पर ठहराव भी करेगी ।

8. दिनांक 20.3.2021 को प्रारंभिक स्टेशन उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर -जयपुर स्पेशल अजमेर की बजाय वाया आदर्श नगर- मदार जंक्शन होते हुए संचालित की जाएगी तथा आदर्श नगर व मदार जंक्शन पर ठहराव भी करेगी ।

9. गाड़ी संख्या दिनांक 20.3.2021 को प्रारंभिक स्टेशन जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02992 जयपुर- उदयपुर स्पेशल अजमेर की बजाय वाया मदार जंक्शन-आदर्श नगर होते हुए संचालित की जाएगी तथा मदार व आदर्श स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

नियमित रूट से पुनःसंचालित होने वाली गाड़ियां

1. दिनांक 20.3.2021 को प्रारंभिक स्टेशन जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06522 जयपुर -यशवंतपुर सुपरफास्ट स्पेशल वाया मदार जंक्शन आदर्श नगर की बजाए वाया अजमेर होकर ही संचालित की जाएगी ।

2. दिनांक 22.03.2021 को प्रारंभिक स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-  उदयपुर स्पेशल वाया  मदार -आदर्श नगर की बजाय वाया अजमेर होकर ही संचालित की जाएगी।

3. दिनांक 18.03.2021 को प्रारंभिक स्टेशन जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09721 जयपुर- भोपाल स्पेशल मदार- आदर्श नगर की बजाय वाया अजमेर होते हुए ही संचालित की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ