अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के हरिपुर-सेंदड़ा व अजमेर-दौराई के मध्य नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा।
उपरोक्त कार्य के कारण रद्द/आंशिक रद्द रेलसेवाऐं निम्नानुसार है :-
रद्द रेलसेवाऐं -
1.गाड़ी संख्या 09615 अजमेर-मारवाड़ जं.प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से दिनांक 08.03.21 से 19.03.21तक रद्द
2.गाड़ी संख्या 09616, मारवाड़ जं.-अजमेर प्रारम्भिक स्टेशन मारवाड़ जं से दिनांक
09.03.21 से 20.03.21तक रद्द
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं :-
1.गाड़ी संख्या
09605, अजमेर-जयपुर, अजमेर-मदार स्टेशनों के मध्य दिनांक 18.03.21 व 19.03.21 को आंशिक रद्द रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर
मदार-अजमेर स्टेशनों के मध्य दिनांक
18.03.21 व 19.03.21 को आंशिक रद्द रहेगी।
0 टिप्पणियाँ