Ticker

6/recent/ticker-posts

झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो : संतोष पंचोली


अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र अजमेर की अध्यक्षा संतोष पंचोली ने आंतेड़ स्थित क्रिश्चियन गंज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेनेटरी पेड वितरण समारोह मे बोलते हुये कहा कि बालिकाओ के  लिए अपनी शारीरिक स्वच्छता के लिए "झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो" नारा दिया । 

महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र अजमेर जो कि एक महिला केंद्र है और समय समय पर सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं व अन्य क्षेत्र मे विभिन्न सेवा कार्य करता रहता है । इसी कड़ी मे महिला दिवस के अवसर पर स्कूली बालिकाओ को सेनेटरी पेड का वितरण करते हुए महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि इस उम्र में लड़कियों को स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए ताकि दूसरी बीमारियों से शरीर का बचाव हो सके । अपनी समस्या से डॉक्टरी या बड़ो की सलाह लेने में नही झिझके । कार्यक्रम के अंत मे शाला प्राचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र को धन्यवाद दिया व आगे भी स्कूल मे इस तरह के सेवा कार्य करने के लिए आग्रह किया, जिसे केंद्र सचिव निकिता ने सहर्ष स्वीकार कर लिया । इस अवसर पर दीपाली माथुर, गीता रवी, मोना जैन, संतोष पंचोली, निकिता, गुंजन, कमल गंगवाल, अशोक छाजेड़, गजेंद्र पंचोली, राज कुमार गर्ग, विजय जैन पांड्या, लायन राजेंद्र गांधी सहित शाला अध्यापिकाये उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ