Ticker

6/recent/ticker-posts

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रत्येक बाजार में हो पार्किंग व्यवस्था : अजमेर व्यापारिक महासंघ

स्मार्ट सिटी के अनुसार महासंघ के द्वारा दिये सुझाव अनुसार बन सकते हैं पार्किंग स्थल 


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा अजमेर शहर के यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए समस्त बाजारो में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पार्किंग स्थलो की व्यवस्था करवाने की मांग की है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने जिला प्रशासन से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित से मांग की है कि मदार गेट पर कस्तूरबा चिकित्सालय स्थल पर, रेल्वे स्टेशन रोड पर मोइनिया इस्लामिया विद्यालय के पास बने पूर्व बने पार्किंग स्थल का चालू करवाने, केईएम गेस्ट हाउस में, पूर्व प्राइवेट बस स्टैण्ड पर, नया बाजार के पशु चिकत्सालय पर, पुष्कर रोड नागफणी मार्ग के बाहर, कवंडसपुरा में पूर्व में बने पार्किंग स्थल चालू करवाने, खाईलैंड के बने पार्किंग स्थल, तोपदड़ा स्थित रेल्वे सीमा के पार्किंग स्थलो में क्षेत्र के व्यापारियों के लिए उनके वाहन निःशुल्क खड़े करवाने की व्यवस्था की जानी चाहिये।

महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इससे यातायात सुगम होगा साथ पैदल चलने वालो को भी सुविधा होगी। महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा, अशोक मुदगल, अश्वनी शास्त्री, मितेश निचानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, महेन्द्र बंसल, नीरज नन्दा, श्रीचन्द रामानी, देवकिशन आडवानी, किशोर टेकवानी, ओम प्रकाश टाक, सुरेश तम्बोली, भागचन्द दौल्तानी सहित अन्य ने बाजारो में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पार्किंग स्थलो को विकसित करवाने की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ