Ticker

6/recent/ticker-posts

सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रयासों से ही सामाजिक समरसता को बढ़ावा : पंचोली

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सेक्टर 3 विकास समिति वैशाली नगर के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने कहा की सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रयासों से ही सामाजिक समरसता की मिठास घुलती है । किसी भी संस्था को संचालन करने में कड़ी से कड़ी जुड़ने पर ही सुविधा रहती है ।  इसमें नेतृत्व भले ही एक का हो लेकिन सामूहिक और सर्वसम्मति के निर्णय कारगर सिद्ध होते हैं । पंचोली प्रेम उद्यान में आयोजित समिति की बैठक में बोल रहे थे ।  

समिति उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि हमें परिवार के रूप में रहकर एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बनना चाहिए । शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने कहा कि हमें विकास कार्यों के लिए अकेले प्रशासन के भरोसे नहीं रहना चाहिए भामाशाह व अन्य के सहयोग से भी उद्यान विकास तथा जन सेवा के कार्य करते रहना चाहिए । समिति उपाध्यक्ष मुकेश माथुर और नरेश आईदासवाणी ने कहा की विकास कार्यों में सभी मिलकर सक्रिय भूमिका निभाएं समिति सचिव वजीर शेवारामानी ने कहा की सामाजिक समारोह के जरिए एकता को बढ़ावा मिलता है समिति कोषाध्यक्ष कपिल गर्ग ने कहा कि पिछले 2 साल में सेक्टर 3 में विकास के कई कार्य कराए गए हैं उसमें समिति का सक्रिय योगदान  है 

पंचोली फिर से अध्यक्ष बने


बैठक में सेक्टर 3 विकास समिति के 2 वर्षीय चुनाव कराए गए चुनाव अधिकारी सुरेश जैन ने बैठक में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी और सभी से आग्रह किया कि अपने अपने विचार व्यक्त करें बाद में सर्वसम्मति से समिति का चुनाव किया गया । इसमें अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली सचिव वजीर सेवा रामानी उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा नरेश आई दासानी योगेश अग्रवाल और मुकेश माथुर को बनाया गया । कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी कपिल गर्ग को सौंपी गई ।  बैठक में हीरालाल खत्री गिरीश मोहन वर्मा राजेश मोटवानी, टहलियानी जी सहित कई लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ