Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी अजमेर में विद्युतीकृत रेलों का संचालन शीध्र करवाया जाये : कालीचरण खण्डेलवाल

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल से की मांग   


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर एवं जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर राज के व्यापारियों का व्यवसाय पर्यटको और जायरीनो पर आधारित होने के कारण पिछले एक साल से अधिक समय से रेलो का पूर्णतः संचालन नही होने से व्यापारोयों का व्यवसाय ठीक प्रकार से नही चलने के कारण श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने मृख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि अजमेर से संचालित होने वाली और आने-जाने वाली समस्त रेल यात्री गाडियों का शीध्र से शीध्र विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करवकर विद्युत इंजनो से संचालन करवाया जाये।

महासंघ के उपाध्यक्ष भीष्म टेकचन्दानी और राजीव जैन निराला ने बताया कि अजमेर में चल रहे रेल के विद्युतीकरण की गति कछुआ चाल से घीमी चल रही है रेल मंत्री से अजमेर के विद्युतीकरण कार्य को भी शीध्र पूरा करवाने के आदेश जारी किये जाने की मांग की है। महासंघ के सचिव किशोर टेकवानी और अमित गोयल ने बताया कि रेलो का संचालन नहीं होने से लोगो को असुविधा होने के बावजूद बसो में यात्रा करके आवागमन तो जारी है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल,अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, ओम प्रकाश टांक, देवकिशन आडवानी, प्रदीप कुमार अग्रवाल, मोहन लाल खण्डेलवाल, चेतन लालवानी, ठाकुर मूलानी, भागचन्द दौलतानी,  नजमुद्दीन कुरेशी, अश्विनी शास्त्री, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी, हरीश वतवानी, रवि आडवानी, हरीश गिदवानी, बंटी भार्गव, शिव कुमार भागवानी एवं अन्य ने रेलो का शीध्र से शीध्र संचालन करवाने की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा उत्तर पश्चिम रेल्वे जयपुर के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश से मांग की है।                          


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ