![]() |
कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए मेरे माता-पिता |
अजमेर (AJMER MUSKAN)। मेरे मम्मी-पापा (parents) ने भी आज कोरोना वैक्सीन लगवाई। जेएलएन अस्पताल अजमेर में मेरी माता पार्वती हंसराजानी (64) व पिता अशोक कुमार हंसराजानी (68) को कोराना का पहला टीका लगाया गया। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए सभी को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का अहसास नहीं हुआ। उन्होंने वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
जेएलएन अस्पताल अजमेर में कोरोना वैक्सीन लगाई गयी
सोमवार को जेएलएन अस्पताल की डॉ. दीप्ति सिंह और राजकुमार भाटिया की देखरेख में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक वैक्सीन लगा कर उत्साहित नज़र आये। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ और उप अधीक्षक डॉ. लाल थदानी ने बताया टीकाकरण के दौरान उपस्थित सभी लोगों को टीके लगाए गए। टीकाकरण के दौरान किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना से निजात पाने को टीकाकरण अवश्य कराएं। टीका लगाने से शरीर में राेग प्रतिराेधक क्षमता बढ़ेगी। किसी भी तरह की अफवाह पर लोग ध्यान नहीं दें।
अजमेर मुस्कान के संपादक विजय कुमार हंसराजनी ने भी टीका लगवाने की सभी से अपील करते हुए कहा कि लोग किसी भ्रम में न पड़ें। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित हैं इसको लगाने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है।
0 टिप्पणियाँ