Ticker

6/recent/ticker-posts

नोटों के संग्रह के साथ मोहता ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
उदयपुर के समाजसेवी लायन श्रीरत्न मोहता ने  महापुरुषों, सेलिब्रिटी, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी आदि की जन्म दिनांक के विविध रूपयों वाले 1,01,111 नोटों का संग्रह कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में अपना नाम अंकित कराया है।

मोहता ने बताया कि बचपन से ही इस प्रकार के नोटों का संग्रह करने का शौक था। जन्मदिंनाक वाले नोटों का संग्रह करते-करते वह संख्या 1,01,111 पंहुच गयी। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस रिकॉर्ड को अपनी पुस्तक में स्थान दे कर इस आशय का सर्टिफिकेट प्रदान किया जिसे शुभ बसन्त पंचमी के शुभ दिन उदयपुर राजघराने के महाराज कुमार लक्ष्यराजसिंह जी मेवाड़ के सानिध्य में प्राप्त किया।  श्रीरत्न मोहता बीकानेर के "दीवान मोहता" की उपाधि से अलंकृत श्री चम्पालाल जी मोहता के पौत्र एवम "समाज विभूति" श्री चाँद रतन जी मोहता के पुत्र हैं । उन्होंने इसे पूजनीय ठाकुरजी एवम माता पिता का शुभाशीर्वाद बताया । इस अवसर पर सदैव साथ निभाने वाली धर्मपत्नी श्रीमती मंजु जी मोहता एवम पारिवारिक मित्र श्री राजेश  जी गोयल भी उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर लायन आभा गांधी ने मोहता को बधाई प्रेषित की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ