Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपक की तरह स्वंय जलकर हमें आजादी रूपी प्रकाश दिया शहीदो ने : भागचन्द दौलतानी

व्यापारिक ऐसेसिएशन गंज द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में आयोजित वैचारिक गोष्ठी        


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आजादी के दीवाने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू और हेमू कालानी ने स्वंय दीपक की तरह जलकर हमें आजादी रूपी प्रकाश दिया और स्वंय देश की खातिर शहीद हो गये ऐसे देश के शहीदो पर हमें बहुत गर्व है। उपरोक्त विचार पूर्व पार्षद एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये।

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू को वर्तमान पाकिस्तान की लाहौर की जेल में अंग्रेजो की सरकार द्वारा आजादी के दीवानो को फांसी के फन्दे पर लटकाया गया था। प्रथम प्रकाश संसथा के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बताया कि हमारी संस्थाओं द्वारा देश के शहीदो और महापुरूषो को नमन करने का उद्वेश्य युवा पीढि को इनके जीवन से प्रेरणा लने के लिए प्रेरित करना है।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि 23 मार्च 1923 को आजादी के दीवाने अमर शहीद हेमू कालानी का जन्म वर्तमान पाकिस्तान के सख्खर जिले में हुआ था और उसे भी अग्रंजो की सरकार द्वारा 21 जनवरी 1943 को वर्तमान पाकिस्तान की सख्खर जिले की जेल में फांसी के फन्दे पर लटकाया गया था। 

इस अवसर पर भागचन्द दौलतानी, किशोर विधानी, राधाकिशन दौलतानी, रमेश लालवानी, लोकेश मिश्रा, पुखराज जंगम, गोविन्द लालवानी, मोहित कुमार सहित अन्य द्वारा पण्डित दामोदर दाधीच के माध्यम से पूजा अर्चना करवाकर शहीदो की दिवंगत आत्माओं की सदगति की प्रार्थना भी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ