![]() |
भोलेश्वर मंदिर |
अजमेर (AJMER MUSKAN)। भोलेश्वर मन्दिर, जनता कॉलोनी, वैशाली नगर अजमेर में कोविड नियमों की पालना करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया ।
प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर भोलेश्वर मन्दिर में शिव प्रतिमाओं एवं शिव परिवार का विशेष श्रृंगार के बाद पुजारी शंकर लाल दाधीच द्वारा सुबह 5 बजे रुद्राभिषेक व विशेष पूजन आरती कर कार्यक्रम आरंभ किया गया । जलाभिषेक दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। शाम 4 बजे भोलेनाथ का श्रंगार कर महाआरती की और प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र लालवानी, ओमप्रकाश हीरानन्दानी, किशनलाल बाकलीवाल, साजन कोड्वानी, दयाल प्रियानी, शंकर बदलानी, हरीश हिंगोरानी, वेदप्रकाश शर्मा, हासाराम, लालचंद हीरानन्दानी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ