Ticker

6/recent/ticker-posts

महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय सम्मान समारोह


महिलाएं अपनी शक्ति को पहचाने - बृजलता हाड़ा


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
हिन्द सेवा दल एवम लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को सूचना केंद्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, जीव दया, खेल,सामाजिक गतिविधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय सम्मान से पुरस्कृत किया गया । 

दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि नगरनिगम मेयर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति को पहचाने । आज की नारी किसी भी क्षेत्र में कमोत्तर नही है ।  विशिष्ट अतिथि जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने महिलाओं को अपने अधिकार एवम हक के लिए आगे आना होगा । कामयाब महिला अपने आत्मसम्मान को कभी झुकने नही देगी । समारोह में महिला पार्षदों किरण तुन्दरिया, अनिता चौरसिया, द्रोपदी कोली, रूबी जैन, प्रतिभा, लक्ष्मी बुन्देल, काजल यादव, भारती श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा सहारा एवम सुभाष चांदना ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह को चार चांद लगा दिए । योगा टीम ने प्रस्तुति देकर स्वस्थ्य रहने के गुर सिखाए । आंगनवाड़ी सहयोगिनियों ने सामूहिक नृत्य पेश किया ।  सम्मानीत महिलाओं को दुपट्टा व माला ओढ़ाकर स्मृतिचिन्ह व प्रशंस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर महेश माथुर, आभा गांधी, वनिता जैमन, आभा भारद्वाज, हरजीत सिंह मंकु, लीना अस्तर, सहित अन्य मौजूद थे । मंच संचालन नीलम कौर ने किया । 

ये हुए सम्मानित

दीपमाला परमार, ममता राजावत, शैलेश बंसल, सिस्टर कैरोल, अमिता शर्मा, मानक जैन, प्रभा गुप्ता, निर्मला सोनी, रीना श्रीवास्तव, सोनू चितेरा चौधरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ