Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर ने 500 लीटर पानी की टंकी की भेंट

बताया जल का महत्व


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित साहिल आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को जल का महत्व बताते हुए 500 लीटर पानी की टंकी भैंट की गई ।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जल ही जीवन है सिग्नेचर प्रोजेक्ट के तहत विश्व मे पीने के पानी की हो रही कमी को देखते हुए आमजन में जल का महत्व बता कर अधिक से अधिक पानी की बचत करने के लिए समझाईस की जाती है । क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने बताया कि आने वाली गर्मी को देखते हुए वृद्धाश्रम प्रवासी प्रभुजनो के लिए पीने के पानी के संग्रह हेतु लायन अरुणा माथुर की ओर से टंकी प्रदान की गई । साथ ही पानी के महत्व की जानकारी दी । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी, क्लब सचिव लायन अशोक जैन, लायन पी के शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन पुरषोत्तम असुदानी, लायन मधुबाला शर्मा, डॉ विवेक माथुर सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ