Ticker

6/recent/ticker-posts

खाईलैण्ड मार्केट को आदर्श बाजार के रूप में किया जायेगा विकसित : अशोक मुदगल


प्रत्येक दुकान के बाहर खाईलैण्ड बाजार में रखा जायेगा डस्टबिन : ओम प्रकाश टाक


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से जुड़े संगठन खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति के पदाधिकारियों को सम्बांधित करते हुए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार और वार्ड संख्या 69 के पार्षद अशोक मुदगल ने कहा कि खाईलैण्ड बाजार को आदर्श बाजार के रूप में बनाया जायेगा और अन्य बाजारो के लिए भी प्रेरणा का उदाहरण प्रस्तुत किया जायेगा। अशोक मुदगल ने कहा कि खाईलैण्ड बाजार में बाजार में शीघ्र ही बाजार के अध्यक्ष ओम प्रकाश टाक, उपाध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल, सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित बंसल एवं अन्य के सहयोग से डस्टबिन का वितरण किया जायेगा। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सदर बाजार के अध्यक्ष एवं पार्षद अशोक मुदगल के द्वारा व्यापारियो एवं सम्बंधित बाजारो, नया बाजार, गंज, खाईलैण्ड बाजार, पुरानी मण्डी की नगर निगम की समस्याओं का समाधान अशोज मुदगल द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर पार्षद अशोक मुदगल को खाईलैण्ड के व्यापारियो ने क्षेत्र में मार्ग पर खुले में बना कचरा डिपो हटवाने, पार्किंग स्थल को सही करवाने, बन्द पड़ी नालियो की सफाई करवाने, नियमित रूप से करवाने सहित बाजार के साईन बोर्ड लगवाने सहित अन्य मांग की। इस अवसर पर खाईलैण्ड बाजार के अध्यक्ष ओम प्रकाश टाक, उपाध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल, सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित बंसल, राजीव पुरी गोस्वामी, मोहित मंघनानी, अनीश सोनी जैन, आशीष गार्गिया, संदीप अग्रवाल सहित अन्य ने पार्षद अशोक मुदगल और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी का साफा,  पहनाकर, माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ