Ticker

6/recent/ticker-posts

journalist Association of Rajasthan : फाग महोत्सव में फूलो से खेली होली, भजनों की प्रस्तुति पर झूमे शहरवासी

Journalist Association of Rajasthan
Journalist Association of Rajasthan


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आनासागर झील किनारे चौपाटी (जेटी) पर महकते गुलाब की पंखुड़ियां और रंग बिरंगे फूलों की होली और राधे रानी के सुमधुर भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। झील से आती फाल्गुनी बयार के बीच ऐसा आनन्द रस बरसा कि सभी सराबोर हो उठे।

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) अजमेर इकाई की ओर से शनिवार शाम को होली के उपलक्ष्य एवं अजमेर स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजनों के अनूठे संगम ने फाग महोत्सव को यादगार बना दिया।

श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल की ओर से श्रीजीमहाराज के कृपापात्र शिष्य विख्यात भजन गायक अशोक तोषनीवाल ने राधा रानी और कृष्ण कन्हैया के चित्र पर माल्यार्पण के बाद भजनों के जरिए ऐसा भक्तिमय माहौल बनाया कि हर मन गोपी-ग्वाल बन कृष्ण प्रेम में रंग गया।

वारी जाउं बलिहारी जाउं रे…., आज गले लगा जा नंदलाला…., आज बिरज में होली रे रसिया…., किशोरी तेरी शान में निराली…., जीवन बिताया सारा इंतजार करते करते…., करूणामय राधे रामबाण की दुलारी…., खिलाओं होरी रे…., कान खोलने बात सुन ले भैया…., सांवरे से प्रीत ऐसी हो गई मै तो वृंदावन जाउंली….भजनों के जरिए तोषनीवाल ने श्रोताओं-श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कोरोना के प्रकोप से त्रस्त संपूर्ण मानव जाति की रक्षा करने के लिए ठाकुरजी से प्रार्थना करते हुए गीत सुख दुख देखे जिसने कभी दिन तो कभी शाम….के जरिए सभी का हौंसला बढाया। श्रीराधे श्रीराधे भजन पर समस्त श्रोतागण खूब नाचे।

कार्यक्रम आयोजन में अजमेर सिटीजन काउंसिल, भारत विकास परिषद, नगर निगम, जिला प्रशासन, मीडिया संस्थानों सहित विभिन्न समाजसेवियों, संगठनों का सहयोग रहा। जार की अजमेर ईकाई के अध्यक्ष अकलेश जैन व सचिव विनोद गौतम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। जार के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मौर्य ने सभी का आभार जताया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा



भजन संध्या से पहले आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथक नृत्यांगना तृप्ति बुंदेल और अमीषा बुंदेल ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।

इन गणमान्यजनों ने की शिरकत





कार्यक्रम में विख्यात नाडी रोग विशेषज्ञ पूरण सिंह चौहान, समाजसेवी महेश चौहान, पूनम मारोठिया, संजय गोयल, राजेश अंबानी, सबगुरु न्यूज के संपादक विजय मौर्य, बालमुकंद टांक, बालकृष्ण पुरोहित, शिवकुमार बंसल, वार्ड 45 की पार्षद बीना टांक, द्रोपदी देवी कोली, उमेश गर्ग, अशोक पहलवान, रवीन्द्र शर्मा, विहिप के एडवोकेट शशि प्रकाश इंदोरिया, लेखराज सिंह राठौड, एडवोकेट बबीता टांक, कमल गर्ग समेत गणमान्य जन तथा जार के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ