Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू प्रैस क्लब में होली आई रे कार्यक्रम में बरसीं हास्य की फुहारें, झलकियों ने गुदगुदाया



क्लब के सदस्यों ने जमकर लिया आनंद

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू प्रैस क्लब में शुक्रवार को हाेली के अवसर पर हाेली आई रे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हास्य की फुहारें जमकर बरसीं। झलकियों ने गुदगुदाया ताे चुटीले सवालों ने रोमांचित किया। इनामी ड्राॅ भी निकाला गया जिसमें विजेताओं काे आकर्षक उपहार भी दिए गए।

कार्यक्रम शुभारंभ क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने शुभंकर के अनावरण और बैंगन, नीबू, मिर्च, कोयले की खास माला से माल्यार्पण कर किया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने अध्यक्षीय उद्बाेधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सदस्यों और उनके परिजनों काे स्वस्थ मनोरंजन मिलता है साथ ही सामाजिक समरसता भी बढ़ती है जाे अाज की जरूरत है।

अजमेर के जाने माने कलाकार हेमंत शर्मा ने जबर्दस्त हाव भाव के जरिए मूकाभिनय सुबह का तूफान पेश किया जिसका श्राेताअाें ने जमकर आनंद लिया। हिम्मतसिंह चौहान के काल्यो कूद पड़्यो मेला में गीत पर मस्ती भरे टांट्या डांस पर श्राेता भी झूम उठे।

केकड़ी से अाए दैनिक भास्कर संवाददाता ज्ञान प्रकाश दाधीच की मिमिक्री काे जोरदार दाद मिली। उन्होंने अमरीश पुरी, सनी देअाेल, प्राण, राजकुमार, अजीत, शत्रुध्न सिन्हा, नाना पाटेकर सहित कई सिने कलाकारों, अन्ना हजारे, राजनाथसिहं, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सहित कई प्रमुख शख्सियतों की हूबहू आवाज निकालकर लाेगाें काे मनोरंजन किया।

हेमंत शर्मा, जीएस विर्दी एवं प्रदीप गुप्ता और उनके साथियों सूर्य प्रकाश गांधी, अब्दुल सलाम कुरैशी, विजय हंसराजानी, सैयद सलीम, शरद शर्मा ने मशहूर गीत चलत मुसाफिर माेह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया सुनाकर माहौल में जबर्दस्त मस्ती घाेल दी। इस गीत पर उच्च सुर में राजकुमार पारीक ने टीप लगाकर सबकाे हैरान कर दिया।

क्लब के सदस्य मुकेश परिहार और उनकी धर्मपत्नी विमला परिहार ने फिल्म पदमावत के चर्चित गीत घूमर पर खूबसूरत नृत्य पेश किया। हास्य कवि प्रदीप गुप्ता द्वारा लिखित हास्य नाटिका पता पूछ कर बुरा फंसा के जरिए नानक भाटिया और विजय हंसराजानी ने बताया कि उनमें भी अभिनय की खूब गुंजाइश है।

डाॅ. रमेश अग्रवाल द्वारा लिखित और हेमंत शर्मा द्वारा संगीतबद्ध अजयमेरू प्रैस क्लब और सदस्यों पर आधारित पैराेडी प्रैस क्लब में आवो सगला छोड़ लड़ाई रे, के होली आई रे का सदस्यों ने जमकर आनंद लिया। इसे डाॅ. रमेश अग्रवाल एवं राजकुमार पारीक ने अपने साथियों अब्दुल सलाम कुरैशी, जीएस बिरदी, प्रदीप गुप्ता, शरद शर्मा, सैयद सलीम, सूर्य प्रकाश गांधी ने खूबसूरत अंदाज में पेश किया। पैराेडी पर अशाेक शर्मा और गांधी ने शानदार नृत्य भी पेश किया।

सभागार में उस समय खूब ठहाके लगे जब रजनीश राेहिल्ला द्वारा लिखित और अजमेर के जाने माने कलाकारों राजेंद्रसिंह, याेबी जाॅर्ज द्वारा निर्देशित हास्य नाटक करो ना-मरो ना की प्रस्तुति हुई। इसमें राजेंद्र सिंह, याेबी जार्ज, जुम्मा खान, नीतेश माथुर, नीतेश तड़ागी ने जोरदार अभिनय भी किया। कार्यक्रम में अशाेक शर्मा के संयोजन में सुश्री आरती, श्रुति, प्रिया, चंचल, रानी एवं शालिनी ने शानदार फाग नृत्य चालो देखण ने यारों, बीरा नाचे रे पेश किया। माहौल में गुलाब के फूलाें की खुश्बू फेल गई।

कार्यक्रम के अंत में डाॅ. अतुल दुबे के संयोजन में लकी ड्राॅ निकाला गया जिसमें प्रथम तीन विजेताओं काे आकर्षक उपहार भेंट किए गए। अंत में महासचिव राजेंद्र गुंजल ने कार्यक्रम काे सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देने वालाें, सभी कलाकारों अादि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतापसिंह सनकत ने किया, फरहाद सागर ने सवाल जवाब किए और सुनील गाैड़ ने ढाेलक पर खूबसूरत थाप दी।

आज के कार्यक्रम में सदस्यों को क्लब के वरिष्ठ सदस्य अनिल गुप्ता, महेंद्रसिंह राठौड़ और नरेश अडवानी की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया। ठंडाई वरिष्ठ सदस्य कैलाश झालीवाल की ओर से पिलाई गई। दोपहर का भोजन वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र गांधी की ओर से दिया गया। कार्यक्रम में निकाले गए लक्की ड्रॉ के प्रथम व द्वितीय पुरस्कार वरिष्ठ सदस्य मुकेश परिहार द्वारा दिए गए, तृतीय पुरस्कार व सवालों पर सही जवाब देने वालों को क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल द्वारा पुरस्कार दिए गए। अशोक शर्मा के संयोजन में नृत्य प्रस्तुत करने वाली सभी बालिकाओं को वरिष्ठ सदस्य सूर्य प्रकाश गांधी ने 1200 रुपए का नकद पुरस्कार दिया।

एसएन गर्ग ने भेंट की चार आलमारियां, क्लब ने किया सम्मानित



अजयमेरू प्रैस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण गर्ग ने होली के शुभ अवसर पर शुक्रवार को क्लब को चार आलमारियां भेंट की हैं। क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल और महासचिव राजेंद्र गुंजल ने गर्ग को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया और क्लब के सभी सदस्यों की ओर से आभार जताया। श्री गर्ग ने करीब 35 हजार मूल्य की 3 छोटी आलमारियां और एक बड़ी आलमारी भेंट की है।














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ