पर्यटको को पुष्प देकर किया स्वागत
अजमेर (AJMER MUSKAN) । हिन्द सेवा दल द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर मंगलवार को नयाबाजार, गोल प्याऊ स्थित राजकीय संग्रहालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि राजस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास को संजोते हुए संग्रहालय देखने आने वाले पर्यटको को पुष्प देकर स्वागत किया । उन्हें राजस्थान की लोक संस्कृति, धरोहर, ऐतिहासिक स्मारकों की जानकारी दी । हिन्द सेवा दल के अध्यक्ष आर के महावर ने सभी आगुन्तको का स्वागत किया । साथ ही शौर्य, बलिदान एवम इतिहास के बारे में बताया । उल्लेखीनिय है कि 30 मार्च को ही देशी रियासतों को मिलाकर वृहत राजस्थान की स्थापना की गई । आज प्रवेश निःशुल्क होने से काफी संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों, सैलानियों ने संग्रहालय देखकर राजस्थान के इतिहास को जाना । इस अवसर पर पवन आनन्दकर, आर के महावर, दीपक ठाकुर, राजेन्द्र गांधी, सुभाष चांदना आदि उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ