Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : निशुल्क कालसर्प दोष निवारण पूजन 10 मार्च को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र वैशाली नगर अजमेर के मार्गदर्शन में अजमेर में निशुल्क कालसर्प दोष निवारण पूजन होगा। यह पूजन पं.सर्वेश्वर शास्त्री दाधीच के सानिध्य में 10 मार्च बुधवार को आयोजित होगा। इसके अलावा ज्योतिषाचार्य सुरेश आसवानी के द्वारा निशुल्क जन्मकुंडली देख कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

पूजन आयोजन महत्व पर चर्चा करते हुए  ज्योतिषाचार्य सुरेश आसवानी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कालसर्प दोष को लेकर उनके ही वर्ग के कुछ अज्ञानी लोगों भ्रमित कर लोगों में भय पैदा करके आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वास्तविक तौर पर भारत की समस्त भूमि गोपाल की, तपस्वियों की होने से कालसर्प दोष पूजन के लिए स्थान का महत्व नहीं है। जातक की कुंडली में कालसर्प दोष के प्रभाव से उसके जीवन में धन की कमी, व्यापार में बाधा, उन्नति में बाधा, परीक्षा का डर, अधिक पढाई करने पर भी कम अंक आना, शारीरिक कष्ट, गृह क्लेश, विवाह में बाधा इत्यादि परिस्थितीयां बनी रहती है। वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से पूजन यज्ञ से कालसर्प के दुष्प्रभाव का निवारण किया जा सकता है। 

ज्योतिषाचार्य आसवानी ने बताया उनके गुरुदेव पंडित दुर्गा लाल दाधीच के आशीर्वाद से सामूहिक काल सर्प पूजन का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क हो रहा है। कालसर्प पूजन का लाभ लेना है वह जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र से संपर्क कर के अपना रजिस्ट्रेशन 7 मार्च रविवार तक करवाये ताकि व्यवस्था बन पाए और किसी को परेशानी न हो।

जीवन दर्पण ज्योतिष केंद्र बालाजी नगर माकड़वाली रोड वैशाली नगर अजमेर मो :- 9413761512 / 9610160966


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ