Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने किया कोरोना अभी गया नहीं पेम्पलेट जारी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना अभी गया नहीं, अभी सावधानी रखें के सन्देश के पेम्पलेट को जिले में जारी किया।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कृत संकल्प है। इसी क्रम में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यार्थियों एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुए सन्देश प्रदान किया। इसे जिले में शुक्रवार को जारी किया गया। इसे जिले के शैक्षिक संस्थाओं के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी तथा युवाओं तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सन्देश में कोरोना से जीती जंग को हार में बदलने के लिए जरूरी सावधानियां अपनाने की अपील की गई है। छोटी सी लापरवाही भी संकट पैदा कर सकती है। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद भी खतरा पूरा टला नहीं है। कई देशों में कोरोना का नया रूप सामने आया है। कोरोना से बचने के लिए उसकी चैन टूटना आवश्यक है। भीड़ से बचने, मास्क लगाने और हाथ धोने जैसी सावधानियाें का लगातार पालन किया जाना आवश्यक है। कोरोना के लक्षण सामने आने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना के टीके को लगवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। युवा अपने आस-पास के क्षैत्र के व्यक्तियों को कोरोना टीके के बारे में समझा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ