Ticker

6/recent/ticker-posts

पशुओं के लिए सीमेंट टंकी का वितरण, बढ़ती गर्मी से त्रस्त पशुओं को राहत


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पशुओं के पीने के पानी के लिए  सीमेंट की 10 टंकिया बंसल भगवानदास बसन्ती देवी सोसाइटी के सहयोग से प्रदान की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीवदया के तहत सागरविहार कॉलोनी वैशालीनगर के निवासियों को टंकिया दी गई, ताकि वे अपने घर के बाहर रखकर रोजाना पशुओं के पीने के लिए पानी भरे । भगवानदास  बसन्तीदेवी सोसाइटी के ट्रस्टी लायन हनुमानदयाल बंसल ने बताया कि बढ़ते तापमान के साथ ही गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, जहां इंसान पानी के बिना त्रस्त है वही मूक पशु पानी के लिए इधर उधर भटकते है। इसलिए ट्रस्ट द्वारा टंकिया वितरित की जा रही है । इस अवसर पर प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, लायन उषा बंसल, क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली, प्रमोद मेहता, डॉ. बीना चौधरी, अशोक जैन सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ