Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : महिलाओं पर विचार गोष्टी कल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर शौर्य एवम लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को महिलाओं पर एक विचार गोष्टी का आयोजन किया जाएगा । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम सशक्त महिला सम्रद्ध परिवार के तहत महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । 

क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि कार्यक्रम पंचशील नगर , 2/8 हाउसिंग बोर्ड (रिलायन्स मार्किट के पीछे) में रविवार को शाम 4.15 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, बेटी पढ़ाओ की लायन प्रभा गुप्ता, लायन ममता विश्नोई , लायन अमिता शर्मा आदि होंगे । जिसमे महिला उत्थान, स्वावलंबन, शिक्षा, आत्मरक्षा, सम्मान, वैधानिक अधिकार, आत्मनिर्भरता, कौशल विकास प्रशिक्षण, समानता आदि पर वक्ता अपने विचार रखेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ