Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड पर होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, सिन्धु समिति की बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
चेटीचंड के अवसर पर सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा व विशाल जुलूस का तीन स्थानों पर स्वागत किया जायेगा ऐसे निर्णय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर लिये गये जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने की। 

उपाध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि कोविड 19 गाइडलाइन की पालना का ध्यान रखतें हुये समिति की ओर से इस वर्ष अलग अलग कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसमें बाल कलाकारों को भी मंच दिया जायेगा। इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर की बहिराणा मण्डली द्वारा झूलेलाल की सवारी सजाई जायेगी व घनश्याम भगत, प्रकाश मोटवाणी के साथ कलाकारों द्वारा भजन व पंजडे प्रस्तुत किये जायेगें। 

माधव बच्चाणी ने बताया कि कार्यक्रम में सामूहिक पूजन, छेज डाडिया, दीपदान, महाआरती के साथ प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जायेगी। शोभायात्रा का प्रमुख तीन स्थानों पर स्टाॅल लगाकर पुष्पवर्षा के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा। बैठक में महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, अजीत पमनाणी, भगवान साधवाणी, पारस लौंगाणी हरकिशन टेकचंदाणी, जगदीश बसरमलाणी, सेवक पंजवाणी, महेश टेकचंदाणी, प्रीतम शाहणी, किशन केवलाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ