Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड -19 जागरूकता : वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित, मास्क बांटे



अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
जिला प्रशासन अजमेर द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए चलाए जा रहे  जागरूकता अभियान  के तहत  व्यापक जनसंपर्क कर  बुजुर्गों को वैक्सीनेशन   लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।

नगर निगम अजमेर, मिशन सिस्टर्स ऑफ अजमेर एवं इंडियन ग्रुप  अजमेर द्वारा सोफिया कॉलेज  अजमेर के प्राचार्य डॉ. पर्ल, समाजसेवी सिस्टर गीता केरोल, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल  एवं पार्षद नरेंद्र तुनवाल के नेतृत्व में भोपो का बाड़ा जयपुर रोड, इंदिरा कॉलोनी, घुघरा घाटी, पवनसुत कालोनी आदि क्षेत्रों में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों से जनसंपर्क कर कोविड वैक्सीन  लगवाने के लिए प्रेरित किया गया ।

सोफिया कॉलेज अजमेर की प्राचार्य डॉ पर्ल ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर  बीमारियों से पीड़ित लोगों को  वैक्सीनेशन लगवाना चाहिए। यह असरदार एवं सुरक्षित हैं। 

उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दे कर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें । वैक्सीनेशन करवाने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने में कुछ हफ्ते लग जाते हैं इसलिए केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन के पालना करें एवं 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी का ध्यान रखें ।

इस अवसर पर सोफिया कॉलेज की सिस्टर स्वपना, सिस्टर एल्विना, कुशाल मेंघवशी, पवन सोनी, मनीष चौहान, भावेश महावर, मोहित चौहान, रोहित चौहान, पूर्व पार्षद आशा तुनवाल,  तुषार सिंह यादव आदि ने टीम बनाकर 200 से अधिक बुजुर्गों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया एवं निकटवर्ती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। जनसंपर्क के दौरान निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को 600 मास्क  वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ