Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्साकर्मियों की आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने के लिए एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला जूम वीसी के माध्यम से शनिवार को आयोजित हुई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण जनवरी माह में लागू हुआ था। इसके नवीन प्रावधानों की जानकारी जनप्रतिनिधियों, जिला एवं ब्लॉक स्तर के कार्मिकों को प्रदान करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र व्यक्तियों के जन आधार कार्ड से जुड़े होने पर परिवार का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है। सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.5 लाख रूपये का बीमा किया जाता हैं। इसमें राज्य सरकार एवं भारत सरकार के अस्पतालों के अलावा सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों से भी उपचार का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि योजना में 1576 बीमारियों का पैकेज है। राजकीय अस्पतालों के लिए 57 पैकेज आरक्षित है। इसमें कोरोना एवं डायलिसिस भी सम्मिलित है। इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी के माध्यम से अन्य राज्यों में ईलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि योजना के नवीन प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला प्रमुख, प्रधान एवं मेयर का जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी, ब्लॉक हेल्थ फेसिलेटर, पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर, एएनएम के लिए प्रशिक्षण 11 एवं 12 मार्च को आयोजत होंगे। संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को 15 एवं 16 मार्च को तथा आशा सहयोगिनियों को 18 से 25 मार्च को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ