झूलेलाल धाम अजमेर
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के तत्वावधान में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय चेटीचंड मेले के सफल संचालन हेतु एक जनरल मीटिंग आज रविवार शाम 7:00 बजे दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम परिसर में रखी गई है।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि मीटिंग में जुलूस (शोभायात्रा)सहित तीन दिवसीय मेले के कार्यक्रमों पर चर्चा करके निर्णय लिए जाएंगे पारवानी के अनुसार इस मीटिंग में चेटीचण्ड मेला कमेटी के मुख्य संरक्षक अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी सहित सिंधी समाज के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संस्थाओं के साथ झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है सभी को मास्क लगाकर आने का आग्रह किया गया है।
0 टिप्पणियाँ