Ticker

6/recent/ticker-posts

अजययमेरु प्रैस क्लब में मनाया गया गहलोत और आर्य का जन्मोत्सव


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरू प्रैस क्लब में मंगलवार को क्लब के मानद सदस्य और पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत सहित तीन सदस्यों का जन्मोत्सव मनाया गया । 

महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने बताया कि गहलोत और मधुप माथुर का जन्मदिवस सोमवार को था । होली के हुड़दंग के कारण दोनों का जन्मदिन मंगलवार को मनाया गया । गहलोत का माल्यार्पण अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने किया । क्लब के सदस्य व पूर्व उपमहापौर सोम रत्न आर्य का जन्मदिवस था । आर्य और माथुर का माल्यार्पण गहलोत ने किया । उपस्थित सभी सदस्यों ने तीनों को मालाएं पहना कर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत, विक्रम सिंह बेदी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला , सचिव राजकुमार पारीक, कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश गांधी ने भी माल्यार्पण किया । इनके अलावा सदस्य राजेन्द्र कुमार गांधी, रजनीश रोहिल्ला, फरहाद सागर, सैय्यद मोहम्मद सलीम, हरीश गिदवानी भी उपस्थित रहे । पत्रकार क्षितिज गौड़ और कांग्रेस के पूर्व पार्षद ललित कोमल भी विशेष रूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ