अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू प्रैस क्लब में मंगलवार को क्लब के मानद सदस्य और पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत सहित तीन सदस्यों का जन्मोत्सव मनाया गया ।
महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने बताया कि गहलोत और मधुप माथुर का जन्मदिवस सोमवार को था । होली के हुड़दंग के कारण दोनों का जन्मदिन मंगलवार को मनाया गया । गहलोत का माल्यार्पण अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने किया । क्लब के सदस्य व पूर्व उपमहापौर सोम रत्न आर्य का जन्मदिवस था । आर्य और माथुर का माल्यार्पण गहलोत ने किया । उपस्थित सभी सदस्यों ने तीनों को मालाएं पहना कर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत, विक्रम सिंह बेदी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला , सचिव राजकुमार पारीक, कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश गांधी ने भी माल्यार्पण किया । इनके अलावा सदस्य राजेन्द्र कुमार गांधी, रजनीश रोहिल्ला, फरहाद सागर, सैय्यद मोहम्मद सलीम, हरीश गिदवानी भी उपस्थित रहे । पत्रकार क्षितिज गौड़ और कांग्रेस के पूर्व पार्षद ललित कोमल भी विशेष रूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजेन्द्र गुंजल ने किया।
0 टिप्पणियाँ