Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : झरनेश्वर महादेव मन्दिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजनो गीतों का हुआ आयोजन


पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मंडल के तत्वावधान में पूजा अर्चना व समस्त आयोजन 


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को दोपहर में पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी की विशेष पूजा अर्चना महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन मण्डली के छताराम भगत, लक्ष्मण सोनी, नारी देवानी, शंकर छतानी, कमल सतवानी, रमेश कुमार, दौलतराम, पवन लखानी, सौरभ जेठवानी, लोकेश मिश्रा तथा अन्य ने नाचकर झूमकर भोले नाथ, झरनेश्वर महादेव एवं झूलेलाल की महिमा के भजन एवंं गीतो खुशी का इजहार किया।

सिन्धी मंडल के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर प्रसादी के रूप में आम भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका सैकड़ों श्रद्वालुओ ने लाभ लिया।इस अवसर पर सिन्धी मंडल के उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी एवं अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक नारी देवानी के कर कमलो द्वारा पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की गई और महाआरती का आयेाजन किया गया।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार एवं न्यू सब्जी मंडी के अध्यक्ष भैरू धनवानी, रमेश लखानी, अगन प्रकाश छबलानी, गुल छत्तानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, दौलतराम खुशालानी, बच्चू हरवानी, थांवरदास नवलानी, शंकर भाई सांवरिया, जीतेन्द्र रंगवानी सहित अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई। लक्ष्मणदास एवं छत्ताराम की गायक मंडली द्वारा सायंकाल की आरती समपन्न करवाई गई। भजनो गीतो के कार्यक्रम के बाद पल्लव प्रार्थना के पश्चात एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ